28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

जेई विशेष टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ ।

सीतापुर-

ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

/NOI-उत्तरप्रदेश जंप्फ सीतापुर निदेशक पैरामेडिकल डा0 अतुल मिश्रा द्वारा जेई विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ सीएचसी मिश्रिख में फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा0 आरके नैयर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 25 फरवरी से 08 मार्च तक जेई टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों के लिये विषेश अभियान शुरू किया गया है। इसमें 01 से 15 वर्ष तक के छूटे हुये बच्चों को जेई का टीका लगाया जायेगा। ज्ञात हो कि जेई (जपानी इंसेफलाइटिस) एईएस रोग का एक प्रकार है। जो कि मच्छर के काटने से होता है। जेई एक जटिल वायरल रोग है जो कृषि क्षेत्रों में संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। गंभीरता की स्थिति में रोगी की मृत्यु हो जाती है। जेई रोग से मृत्यु दर लगभग 20 से 30 प्रतिशत होती है। जीवित बच्चे व व्यक्तियों में लगभग 30 से 50 प्रतिशत मानसिक अथवा शारीरिक विकलांगता आ सकती है। जेई रोग में मुख्यतः बच्चे प्रभावित होतें है। परन्तु यह रोग किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकता है। इससे बचने के लिये टीकाकरण एक प्रभावी एवं कारागर उपाय है। जिससे जेई की बीमारी को नियन्त्रित किया जा सकता है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2017 में जेई के कुल 17 केस थे। जिनमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी। वर्ष 2018 में जनपद में 24 केस निकले। लेकिन एक भी मृत्यु नहीं हुयी। वर्ष 2019 में अभी तक एक भी जेई केस नही निकला है। पिछले दो वर्षों में जनपद में जेई रोग से किसी की भी मृत्यु नहीं हुयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में जेई की जांच जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। सीएमओ द्वारा अपील की गयी कि सभी छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाये। जिससे यह जिला जेई रोग से मुक्त हो सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पीके सिह ने बताया कि जेई की लाइव वैक्सीन है जोकि पूर्णतया सुरक्षित है। इसमे रिएक्शन की संभावना नगण्य है। इस अभियान में जनपद सीतापुर में लगभग 40990 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डा0 केएन द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव द्विवेदी, डा0 सुरेन्द्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार, अधीक्षक मिश्रिख डा0 प्रखर श्रीवास्तव, डा0 विवेक सचान व राजेश सिंह सहित सीएचसी के चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें