28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

टूटी सिद्धू की सरकार, पत्नी ने दिया बड़ा धोखा

default

सोमवार के रोज पंजाब विधानसभा में नवजोत सिंह सिद्धू की फ्रंट पार्टी को जोरो का झटका लगा। राजस्थान को पानी दिए जाने और पानी की रॉयल्टी नहीं लिए जाने को लेकर उस मुद्दे पर प्रस्ताव लाने व् सरकार से जवाब मांगने के लिए सिद्धू की आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायक बैंस ब्रदर्स और परगट सिंह स्पीकर वेल के नजदीक नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। दूसरी और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और नवजोत कौर अकालीदल -बीजेपी विधायकों के संग बैठी दिखाई दी। उन्हों ने आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायकों के प्रदर्शन से अपनी दूरी बनाए रखी।

इससे पहले आवाज-ए-पंजाब से जुड़े हुए विधायक परगट सिंह ने विधानसभा स्पीकर को अकाली दल की मेंबरशिप से अपना इस्तीफा सौंप दिया।चुटकी लेते हुए अकाली दल- बीजेपी विधायकों ने नवजोत कौर से भी विरोध कर रहे तीनों विधायकों के साथ खड़े रहने के लिए कहा। उनके मना करने के बाद आवाज-ए-पंजाब के विधायकों ने यह तंज किया कि नवजोत कौर अभी भी बीजेपी के साथ ही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें