लखनऊ, दीपक ठाकुर। कल से लखनऊ में सभी 1 से 11वी तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे ये फरमान आया है लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जी की तरफ से। देर शाम आये इस आदेश से बच्चो के अभिभावक भौचक्के रह गए क्योंकि आज का कोहरा और सुबह शाम की ठंड जैसी थी उसे देख कर लग रहा था कि बच्चों की छुटियों को बढाने जैसी कोई सूचना आएगी लेकिन खबर आई के 10 बजे से स्कूल खोले जाएंगे। वैसे ताज्जुब की बात है 10 बजे स्कूल खोलने का मतलब बच्चे सुबह 9 बजे घर से निकलेंगे उससे पहले 8 बजे बिस्तर छोड़ेंगे इस ठण्ड में तैयार हो कर धुंध के साये में अपने स्कूल तक का सफर तय करेंगे इस बीच अगर कोई घटना घटती है तो इसकी ज़िम्मेवारी क्या जिला अधिकारी महोदय ले रहे हैं ये भी स्पष्ट कर देते तो बेहतर होता। फिलहाल मौसम और मौसम विभाग की तरफ से हमे तो ऐसी कोई सूचना नही मिली है कि कल से मौसम में अप्रत्याशित परिवर्तन होने वाला है पर शायद हो सकता है जिलाधिकारी महोदय के सोर्स उनको आश्वस्त कर चुके हों के सब ठीक रहेगा मौसम खुला रहेगा ठण्ड ना के बराबर होगी आप आदेश दीजिये स्कूल खोलने के। वैसे ये हास्यासपद ही लगता है लेकिन अब यहां आदेश और अंतरात्मा में द्वंद ज़रूर दिखाई देगा वो इस तरह के ऐसे आदेश के बावजूद अभिभावक अपने मासूमों को खतरे से खेलने नही देंगे हालांकि इसमें उनका नुकसान पढाई छूटने का ज़रूर होगा पर किया क्या जाए यहां प्रशासन तो रजाई ओढ़ कर सोया है।