28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

डिप्टी सीएम ने कहा- बीएचयू को नहीं बनने देंगे राजनीति का अखाड़ा




फतेहपुर. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश सरकार के उप्लब्धियों का जमकर बखान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि छह माह की सरकार ने जो काम किया है उसका असर दिखना शुरू हो गया है। ये प्रदेश की जनता महसूस कर रही है कि भाजपा की सरकार में स्थितियां बेहतर हो रही है। क्यूंकि इस सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सरकार के लिए बेहद अहम है। साथ ही ये भी कहा कि किसी भी सरकार की पारदर्शिता ही उसका आधार होती है और सूबे की सरकार में पूरी तरह से व्यवस्था पारदर्शी है।

पिछली सरकारों ने सूबे को लूटा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सूबे की पूर्व सरकारों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह साल में यूपी के विकास को तबाह कर दिया गया। काम का आकलन सिर्फ कमीशन के आधार पर किया जाता रहा। जिसका असर ये रहा कि प्रदेश विकास से कई साल पीछे रह गया। लेकिन ये सरकार जिस तरह से काम कर रही है। उससे एक बात साफ है कि जल्द विकास के रास्ते पर यूपी सबसे आगे होगा।

हर पीड़ित को न्याय हमारी प्राथमिकता

उप-मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश की सरकार किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। हमारा मकसद है कि हर पीड़ित को न्याय देना सरकार की पहली प्राथमिकता में है। और कानून से खिलनवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बक्शे नहीं जायेंगें।

बीएचयू को नहीं बनने देंगे राजनीति का अखाड़ा

बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी के बाद मचे बवाल को लेकर केशव ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि मदन मोहन मालवीय के इस शिक्षा के मंदिर का नाम दुनियां में मशहूर है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाई अवश्य की जायेगी। लेकिन ये बात तय है कि कुछ विपक्षी इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना चाहते हैं। हम उन्हे स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि सरकार बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें