28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

डेटिंग के दौरान क्या आपको भी नर्वस करती हैं ये 5 बातें?

These Things Can Make Guy Nervous About Dating

नई दिल्ली , एजेंसी । अपनी फर्स्ट डेट को लेकर ज्‍यादातर पुरुष काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसा करते वक्त उन्हें सिर्फ एक ही जुमला अक्सर याद रहता है कि ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’। इस मौके पर पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। हालांकि ऐसा करते वक्त कई बातें उन्हें बहुत नर्वस भी कर देती हैं।माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति पर आपका पहला इम्‍प्रेशन कैसा होगा वो आपके ड्रेसिंग स्‍टाइल पर निर्भर करता है। लड़को को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अपनी फर्स्‍ट डेट के लिए साफ-सुथरे और सलीकेदार कपड़ो का ही चयन करें। इसके लिए आपको अपने कपड़ों को एक दिन पहले ही प्रेस कर लेना चाहिए। बिना प्रेस की हुई पसीने की बदबू वाली शर्ट आपकी डेट खराब कर सकती है।

लंबे समय से आपको जिस दिन का इंतजार था आखिर वो आ ही गया। आप अपनी डेट को इम्प्रेस करने के लिए अपनी जेब से बाहर जाकर किसी महंगे रेस्टोरेंट का चुनाव करने वाले हैं तो जरा रुक जाइए। हर इंसान का अपना एक बजट होता है और वो उसी के मुताबिक खर्च करने की क्षमता भी रखता है। बेहतर होगा कि आप अपने बजट के हिसाब से ही अपनी डेट की जगह का चुनाव करें क्योंकि किसी को इम्प्रेस करने के लिए आप ऐसा रोज-रोज नहीं कर पाएंगे।

These Things Can Make Guy Nervous About Dating

जब तक आपको अपने पार्टनर की पसंद- नापसंद के बारे में सबकुछ न पता हो,तब तक कुछ भी कहने सुनने से पहले एक बार अवश्य सोच लें। कहीं ऐसा ना हो आपकी कोई बात उन्हें या आपको असहज फील करवाए। कई लोग अपनी पहली ही डेट पर डर्टी जोक सुनाने लगते हैं। हालांकि कई बार ये बात आपकी गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आती है। जिसके बाद वो आपके जोक पर हंसने की बजाय ऐसा एक्सप्रेशन देगी कि आपको फील हो जाएगा कि आपने यह जोक सुनाकर शायद कोई गलती की है और आप नर्वस हो जाएंगे।

कल तक आपको अपने बालों का स्टाइल बेहद पंसद था। लेकिन आज जब आपको अपनी ड्रीम गर्ल से मिलने जाना है तो आपको फील हो रहा है कि आपके बाल रोज की तरह सेट नहीं हैं। जिसकी वजह से आप नर्वस फील कर सकते हैं। बेहतर होगा अगर आप अपने बालों को रोजाना की तरह ही बनाए रखें। अपनी पहली डेट के लिए किसी नए तरीके के हेयर स्टाइल को बिल्कुल ना अपनाएं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें