⚫तहसील निघासन में प्यास बुझाने के लिए तरसते है लोग
शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI-तहसील मुख्यालय में दूरदराज से आने वाले फरियादियों की प्यास का अंदाजा यदि तहसील प्रसाशन को होता तो तहसील प्रांगण में लगा हैण्डपम्प व आरो मशीन इन लापरवाह अधिकारियो के कारण अपनी दुर्दशा पर आंशू न बहा रही होती।
भीषण गर्मी ने अपना कहर तो पूरी तरह बरपा ही रक्खा है जिससे तहसील प्रांगण में यदि प्यास लगती है तो पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है।
पानी की किल्लत का नजारा देखना है तो तहसील निघासन चले आइये जहाँ पर हैण्ड पम्प से ले करके लगे आरो तक भी खराब पड़े हुए है जबकि देखा जाए तो तहसील मे बहुत लोगो का आना जाना लगा रहता है तहसील मे आने वाले लोगो को अपनी प्यास बुझाने के लिये इधर उधर हैण्ड पम्पो की तलाश करनी पड़ती है।
पानी की समस्या को तहसील के अधिकारियों को भी बताया गया मगर इस समस्या की तरफ न तो किसी अधिकारी ने ध्यान दिया और न ही किसी नेता ने ध्यान दिया है।
वैसे तो भीषण गर्मी में सामाजिक संगठन व नेताओ द्वारा प्याऊ लगाया जाता है मगर विडम्बना यह है कि निघासन मे किसी ने अभी तक प्याऊ नहीं लगाया है। वैसे अगर तहसील प्रशासन या नेता तहसील क्षेत्र मे लगे हैण्ड पम्प व पानी की टंकी जो ख़राब पडी है उनको ठीक करा दे तो तहसील में पानी की दिक्कत खत्म हो जाएगी और तहसील में आये लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर उधर नही भटकेंगे।