28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

तालिबान ने हेलीकॉप्टर सवार नौ यात्रियों को बनाया बंधक

aaaaaaaaaa

अफगानिस्तान –  अफगानी कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में सवार नौ लोगों को तालिबान ने बंधक बना लिया है। दरअसल, तेज बारिश और तूफान के चलते हेलीकॉप्टर को तालिबान नियंत्रित पूर्वी अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी, जिसके बाद तालिबान के आतंकियों ने सभी नौ लोगों को बंधक बना लिया। इनमें आठ तुर्की और एक अफगानिस्तान का नागरिक है।

काबुल के दक्षिण में लोगार प्रांत के पुलिस उपायुक्त रईस खान सादेक ने बताया कि सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर तो मिल गया है, लेकिन उसमें सवार नौ लोग गायब हैं। तालिबान ने उन्हें बंधक बना लिया है।

अजरा जिले में लैंड करने वाले इस हेलीकॉप्टर के संदर्भ में जिले के गवर्नर हमिदुल्लाह हामिद ने कहा कि यह हेलीकॉप्टर पूर्वी शहर खोस्ट से काबुल की यात्रा पर था। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बंधकों को छुड़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तालिबान ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही काबुल स्थित तुर्की दूतावास ने कोई प्रतिक्रिया दी है। यह हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की खोरासान कार्गो एयरलाइंस का था। काबुल में अमेरिका के नेतृत्व वाली इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंस फोर्स [आइएसएएफ] अफगानिस्तान सेना के साथ मिलकर खोज कर रही है। नाटो में शामिल दो मुस्लिम देशों में से एक तुर्की है, जिसके 1800 सैनिक आइएसएएफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि उनका अभियान गश्ती दल तक ही सीमित है वह लड़ाई में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें