28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

तीन लोगों पे युवती ने लगाया गैंगरेप का आरोप।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय

थानगांव-सदरपुर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने बुधवार के दिन घर से तंबौर जाते समय पानी बरसने के कारण थाना इलाके में एक जान पहचान के घर में पनाह लेने पर तीन लोगों पर जबरन गैंग रेप करने का आरोप लगाया है ।युवती का आरोप है कि-डायल 100 को सूचना देने पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने उसका सहयोग करने के बावजूद उसके साथ अभद्रता की।उसके बाद थाने पहुंची पीड़िता का आरोप है कि-पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की ।

बकहुवां थाना सदरपुर की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने थानगांव थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि-अपने घर से बुधवार को अपने भाई शानू के साथ तंबौर जा रही थी।करीब पांच बजे रास्ते में बारिश होने लगी तभी वह थाना थानगांव इलाके के भदेवा गाँव में अपनी जान पहचान वाले के घर में रुक गयी तभी वहां पहले से मौजूद शम्मू पुत्र अज्ञात,आलम पुत्र अज्ञात निवासीगण भदेवा थाना थानगांव व जहीर पुत्र बैतालू निवासी तरसेवरा थाना थानगांव ने उसको एक कमरे के अंदर खींच लिया और बारी बारी से जबरन बलात्कार किया।किसी तरह बलात्कारियों के चंगुल से छुटी पीड़िता ने 100 पर सूचना दी ।पीड़िता का आरोप है कि-मौके पर पहुंची डायल 100 के सिपाहियों ने उसका सहयोग करने के बजाय उसके साथ अभद्रता की।रात को ही थानगांव थाने पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सुबह आने की बात कही।पीड़िता का आरोप है कि-घटना के कई घण्टे बीते जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक न तो कोई मुकदमा दर्ज किया है और न ही उसका मेडिकल कराया है।
वहीं पुलिस घटना को फर्जी बताते हुए जांचकर आवश्यक कार्यवाही की बात कह रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें