तेंदुए ने हमला कर व्यक्ति को किया मरणासन्न ।
पालतू मवेशियो के चारे हेतु गन्ना की पत्तियां छीलने युवक गया था।
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद के कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग अंर्तगत सिरसियनपुरवा के पास नहर के किनारे लगे गन्ने के खेत मे मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम करने गये एक युवक सुरेश पुत्र सेवक आयु 35 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है जिसे गम्भीर रूप से घायलावस्था में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है,ये घटना 12 फरवरी की शाम का होना बताया गया है। सुरेश ने खेत में जैसे ही पत्ती छीलना शुरू किया तभी गन्ने में बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया हमले के दौरान व्यक्ति के हाथ और माथे पर गंभीर चोटे आयी हैं। खेत में काम कर रहे अन्य व्यक्तियो के एकत्र होने व शोर मचाने पर तेंदुआ व्यक्ति को खेत में छोड़ जंगल की अोर भाग गया।ग्रामीणो ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय कतर्निया घाट को दी, तत्काल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन दरोगा मंयक पांडे ,वन रक्षक कौशल किशोर सिंह समेत एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को सुजौली स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां से चिकित्सको ने उसे सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया । सीएचसी मोतीपुर अधीक्षक आर एन वर्मा ने व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।तेंदुए के हमले में घायल व्यक्ति थाना सुजौली के अोरीपुरवा चफरिया का निवासी है जो रोज की तरह अपने मवेशियों के लिए चारे हेतु दूसरो के खेतों से गन्ने की पत्तियां छीलने गया था।