28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

थाना थानगांव स्टेरिंग फेल होने के कारण कार अनियंतिरित होकर पल्टी ,कार चालक की मौके पे मौत एक हुआ घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर करीब3बजे दिन में दो लोगो की सवार कार की स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंतिरित होकर खड़ में पलट जाने से कार मालिक चालक की मौके पर मौत हो गई।एक सवार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर स्थानीय चौकी के का0पुलिस कर्मी एसओ राजेश राय घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।बताते चले थाना हरीगांव के मुहल्ला काजी टोला पूर्व निवासी डॉ0 तकी खा पुत्र उस्ताद करामत खा अपनी कार से जिला बहराइच में किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर सादी में सारिक होने जारहे थे।घटना स्थल बहराइच रोड के हावे पर प्रधान ढाबे से पहले कार की स्टेरिंग फेल हो जाने से कार अनियन्तितरित हो कर रोड के किनारे खड़ में जा गिरी।जिससे तकी खा48पुत्र उस्ताद करामत खा की मौत हो गई।तथा कार में सवार रामचेला50पुत्र कंधई निवासी उपरोक्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर रेउसा एसओ राजकुमार सरोज व थानाधिक्ष थानगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी कोरम पूरा करने के बाद विच्छेदन ग्रह जिलामुख्यालय भेज दिया गया।घायल की हालत ठीक बताई जारही।घायल साथी के अनुसार मृतक मिलेट्री रिटायर्ड था।कस्बे में डॉक्टरी प्रेक्टिस करता था।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कार सवार वेल्ट शीट नही लगाये थे।कार की हाई स्पीड होने के कारण कार ने कई पल्टा खाकर पल्टी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें