28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

थाना हरगाँव से हथकडी खोलकर अपराधी हुआ फरार दीवानजी सोते ही रहे ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव रात की गहराई में थाना हरगाँव कार्यालय से अराधी उस समय हथकडी खोलकर फरार हो गया जब दीवान जी नींद की आगोश में थे।जबकि प्रार्थना पत्र रजिस्टर में अपराधी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र क्रमांक 2082 पर पहले वादी रिंकू कटियार पुत्र लालू कटियार के नाम से पहले चढाया गया ।लेकिन उसके थाने से अपराधी के भाग जाने के बाद रजिस्टर से काटकर प्रार्थना पत्र गायब कर साक्ष्य हटाने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत हरगाँव तीर्थ पर लगने वाली बाजार में सामान खरीदने गये रिंकू कटियार का शर्ट की ऊपरी जेब में रखा मोबाइल को अपराधी ने निकाल लिया परन्तु बाजार में रिंकू व उपस्थित भीड के द्वारा अपराधी को पकडकर प्रार्थना पत्र के साथ हरगांव थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया लेकिन डियूटीरत दीवान पवन चतुर्वेदी व पहरा वाले की घोर लापरवाही के चलते हथकडी खोलकर अपराधी थाने के अन्दर से फरार हो गया दीवान सोते ही रह गये।
सबेरे अपनी खीझ मिटाने के लिए दीवान जी ने रजिस्टर से उस चढे हुये प्रार्थना पत्र को ही काट कर साक्ष्य मिटाने जैसा घृणित कार्य कर डाला ।
पुलिस की घोर लापरवाही से अपराधी के थाने के अंदर से अपराधी के भाग जाने के बाद यहां के व्यापारियों में अच्छा खासा रोष व्याप्त है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें