नई दिल्ली : दिल्ली राज्य में चिकनगुनिया के मामले बढ़ गए हैं। हालात ये हैं कि एक सप्ताह में ही इस रोग के रोगियों की बढ़ोतरी 150 प्रतिशत हो गई है। हालांकि सरकार और प्रशासनिक अमला अपने दावे कर रहा है। उनका कहना है कि राज्य में इस रोग की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए गए हैं। जहां राज्य के कई क्षेत्रों में फाॅगिंग की जा रही है तो दूसरी ओर लोगों को जागृत किया जा रहा है।
यदि दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों पर ध्यान दें तो चिकनगुनिया के 1057 मरीज सामने आए थे मगर सप्ताहभर में ही ये मरीज बढ़कर 2625 हो गई। दिल्ली में चिकनगुनिया से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर मलेरिया और अन्य रोग भी काफी लोगों को अपना ग्रास बना रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मलेरिया से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हर ओर लोगों को जागरूक कर दिया गया है तो दूसरी ओर चिकनगुनिया को लेकर दवाईयों की उपलब्धता आदि जांची जा रही है। राज्य में डेंगू के भी 1378 मामले सामने आए हैं।