28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

दो अलग-2 स्थानो से दर्जनो जुआरी चढ़े हत्थे

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

बहराइच जिले की रुपैडिहा थाने की पुलिस ने बीती रात मुखबिरों की निशानदेही पर कई मुख्य स्थलों पर छापा मारकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक व चौकी इंचार्ज बाबागंज सोमपाल गंगवार, आरक्षी सतीश कुमार, संजीव कुमार आदि ने चौकी क्षेत्र चितरहिया में छापा मारकर जुआ खेल रहे छोटे लाल, अमरेश पाण्डेय, मनिराम तथा दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से 2200 रुपए नकद व ताश के 52 पत्ते जुआ के फड़ से बरामद किए गए।
वही दूसरे स्थल से उपनिरीक्षक रामकेश यादव की अगुवाई में पूरी टीम के साथ शिवपुर मोहरनिया में छापा मारकर जुआ खेल रहे लिलऊ, मो. कली, रहमान, मंजूर पुत्र होली, प्रकाश आर्या पुत्र पाटन आर्या, अनवर अली पुत्र मुमताज अली, नाजू पुत्र मो. सफी तथा शहीद अली को गिरफ्तार कर उनके पास से फड़ से ताश के 52 पत्ते व 2350 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया की सभी अभियुक्तों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें