28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

दो करोड़ LED के उजाले से दमकने वाला देश का पहला राज्य..

Gujarat_57c6bfa8d6acfगुजरात: पूरा गुजरात राज्य एलईडी बल्ब के उजाले से दमक उठा है। यहां अभी तक दो करोड से अधिक एलईडी बल्बों का वितरण किया जा चुका है। बल्ब वितरण का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि जिस तरह से लोगों द्वारा बल्ब को खरीदा जा रहा है, उससे बल्ब वितरण की संख्या का आंकड़ा और अधिक बढ़ जायेगा।

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा उजाला योजना को लागू किया गया है। इसके तहत एलईडी बल्ब का वितरण देश भर में किया जा रहा है। 2 करोड एलईडी बल्ब वितरित करने के बाद गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां इतनी बड़ी संख्या में एलईडी बल्ब वितरित किये गये है।

राज्य के बिजली मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि राज्य के लोगों में एलईडी खरीदने के लिये जबर्रदस्त उत्साह है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि गुजरात में 2 करोड एलईडी बल्ब वितरण का यह आंकड़ा मात्र 96 दिनों में पार हुआ है और करीब 40 लाख से अधिक परिवारों ने एलईडी बल्ब खरीदे है।

 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें