28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

दो सगी अविवाहित बहनों ने घाघरा में लगाई छलांग दोनों की हुई मौत

आसपास के इलाके व परिजनों में मचा कोहरामजितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपाराबहराइच बहराइच की तहसील महसी के अंतर्गत थाना हरदी क्षेत्र में चहलारी घाट के पास की घटना दो सगी बहनों ने चहलारीघाट पुल से घाघरा में लगाई छलांग, मौत घटना का कारण खंगालने में जुटी पुलिस, मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार ग्रामीण दबी जुबान घरेलू कलह की कह रहे बातमहसी (बहराइच): हरदी थाना क्षेत्र के चहलारी घाट पुल क्षसे शनिवार की अपराह्न दो सगी बहनों ने घाघरा में छलांग लगा दी। दोनों की डूबकर मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा निवासी रीना (22), रिंका (19) पुत्री सीताराम घर से दवा लेने के बात कहकर घर से निकली। घाघरा नदी पर बने चहलारीघाट पुल पर पहुंच पिलर संख्या पांच से नदी में छलांग लगा दी और डूबने लगीं। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर भागे। लोग जब तक उन्हें निकालने का प्रयास करते दोनों बहनों की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शवों को नदी की धारा से बाहर निकाला। पुलिस को घटना की सूचना दी। सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। प्रभारी निरीक्षक शिवानंद प्रसाद यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा।घटना का कारण पता करने में जुटी पुलिसमहसी (बहराइच): घटना के बाद मौके पर पहुंची मां मंझिला व भाई प्रेमशंकर ने पुलिस को बताया कि दोनों बहनें एक साथ घर से दवा लेने की बात कहकर पड़ोस के भगवानपुर कस्बा के लिए निकली थीं। उसके बाद लोगों से दोनों के डूबने की खबर मिली तो परिजन सन्न रह गए। मौके पर पहुंची मां रोते बिलखते बदहवाश हो जाती और पछाड़े कहकर बेहोश हो जाती थी। काफी पूछने पर उसने बताया कि घर मे कोई विवाद भी नहीं था। फिलहाल ग्रामीण दबी जुबान से घरेलू कलह की बात कह रहे हैं। पुलिस घटना की असलियत खंगालने में जुट गई है। एसओ शिवानंद प्रसाद ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। दोनों बहनें हैं अविवाहित महसी (बहराइच): घाघरा नदी में डूबी दोनों बहनें अभी अविवाहित थीं। मां मंझिला ने बताया कि बहनों से बड़ा एक भाई है। उसकी भी अभी शादी नहीं हुई

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें