बहराइच,NOI। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के रिटर्निंग आॅफीसर/नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधान सभा क्षेत्र मटेरा के लिए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता प्रतिदिन अपरान्ह 04:00 बजे से 06:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आमजन से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नगर मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने बताया कि जम्मू एण्ड कश्मीर कैडर के एससीएस (प्रेक्षक मटेरा) श्री गुप्ता का मो.न. 7839452968 एवं 9419220257 है।
प्रेक्षक मटेरा फील्ड हास्टल कल्पीपारा गेस्ट हाउस के सूट संख्या-5 में ठहरे हुए हैं।
जहां का दूरभाष/फैक्स नं 05252-239809 है।