28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

निकाय चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी में पार्टियां



मेरठ। वेस्ट यूपी में निकाय चुनाव में भितरघात करने वालों और बागियों पर राजनीतिक दलों का शिकंजा कसने लगा हैं। बीजेपी ने 26 बागियों को पहले पार्टी से निकालने के बाद अब कांग्रेस ने भी 13 कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित दिया हैं। इसके अलावा 46 कार्यकर्ता अब भी जांच के दायरे में हैं। बीजेपी की तरफ से पार्टी के बगावती नेताओं की सूची प्रादेशिक नेतृत्व तक पहुंचा दी गई है और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इन नेताओं पर कार्रवाई की जा सकती है।

इससे पूर्व कांग्रेस ने मेरठ महानगर में मेयर और पार्षदों के लिए गलत जानकारी देने, गलत प्रचार करने और पार्टी के विरोध में काम करने की शिकायत पर महानगर अनुशासन समिति के चेयरमैन हेमचंद ठेकेदार ने जांच की। इस जांच के बाद 13 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा 46 अन्य कार्यकर्ताओं की सूची को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा गया है जिनकी जांच के बाद इस सप्ताह के अंत तक अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। मेरठ के साथ ही सहारनुपर और बुलंदशहर मे भी कांग्रेस बागियों की लिस्ट हाईकमान को भेजी गई हैं।

मजबूरी में विजयी प्रत्याशी पर नहीं होगी कार्रवाई

बुलंदशहर की बुगरासी नगर पंचायत को लेकर पार्टी पशोपेश में हैं। स्याना विधानसभा से 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़े आरिफ सईद खान को बुगरासी नगर पंचायत से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और विजयी हुए। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी को इस सीट पर बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कांग्रेस अब आरिफ के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचक रही है वहीं जानकार मानते हैं कि पार्टी की मजबूरी के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा सहारनपुर की देवबंद सीट पर भी पार्टी में हुई बगावत की आंतरिक जांच की जा रही है।

एसपी के संगठनात्मक ढ़ांचे में हो सकता है बदलाव

कांग्रेस के अलावा एसपी भी आंतरिक स्तर पर उन नेताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है जिन्होंने निकाय चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के पश्चिमी यूपी के संगठन में भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। पूर्व में इस बात की खबरें भी आई थीं कि मुस्लिम वोटरों को फिर से साथ लाने के लिए एसपी की ओर से संगठन में कुछ बदलाव किया जा सकता है।

बीजेपी के लखनऊ दरबार पहुंची बागियों की जानकारी

इधर लखनऊ में हुई बीजेपी प्रदेश इकाई की बैठक के साथ ही अलग से भी बीजेपी की तरफ से हार के कारणों की पूरी जानकारी सीएम, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दे दी हैं। साथ ही बीजेपी मतदान के अगले दिन ही 26 बागियों को पार्टी से निकाल चुकी हैं, लेकिन अभी कई अन्य पर भी कार्ऱवाई तय मानी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाले समय में इन नेताओं पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें