नेपाली पहाड़ियों से बह कर आने वाले बरसाती पानी की वजह सरयू नदी का बढ़ रहा है जल स्तर,नानपारा तहसील क्षेत्र में बाढ़ की बढ़ रही सम्भावनाएं……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद में मानसून के आगमन के साथ ही पिछले एक सप्ताह से कहीं झूम झूम कर तो कहीं रुक रुक कर बारिश हो रही है और बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं किसान अपनी आगामी फसल की तैयारियों में जुट गये हैं लेकिन तराई के जनपद बहराइच में चारों ओर बहने वाली नदियों में पड़ोसी राज्य नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही वर्षा और वहां से छोड़े जा रहे पानी से सीमा क्षेत्र में नदियों का जल स्तर बड़ी तेजी से बढ़ने लगा है।इसी क्रम में नानपारा तहसील के ब्लाक शिवपुर में सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र में बाढ़ की आशंकाएं प्रबल हो गयी हैं।इस सम्बंध में एस डी एम नानपारा डॉक्टर संतोष ने बताया कि फिलहाल हमारी तहसील में अभी बाढ़ की कोई सूचना नही मिली है लेकिन हम लोगों ने बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिये लगभग सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इससे प्रभावित इलाकों से लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिये योजनाबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी कर उस पर बराबर नजर रख रहे हैं और हमारी ये कोशिस है कि बाढ़ से जनता को को परेशानी नही होने दी जायेगी।