नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद मट्टू को कानूनी नोटिस भेजकर दो हफ्ते में माफीनामा देने को कहा है। यह खुलासा खुद मट्टू ने किया है।
बुधवार को जुनैद मट्टू ने कहा, उन्हें भारत सरकार के कौंसल डॉ. अभिषेक अत्रे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हवाले से कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में उन पर भाजपा के खिलाफ नफरत फैलाने और मुस्लिमों को लेकर महंत योगी आदित्यनाथ की गलत कहानी गढ़ने व आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है।
नोटिस में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ चूंकि यूपी सरकार के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में यह हरकत देशद्रोह के दायरे में आती है। लिहाजा वे दो हफ्ते में माफी मांगें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जुनैद मट्टू ने कहा, वे ऐसी कायराना हरकत से डरने वाले नहीं हैं। जिन्होंने खुलेआम मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश की है, वे आज कानूनी नोटिस भेजवा रहे हैं। मट्टू ने कहा, वे इसका जवाब कानूनी तौर पर ही देंगे। इसके लिए वे कानूनी सलाह ले रहे हैं।
भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी करार देते हुए मट्टू ने कहा, अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत का माहौल तैयार करने वाली पार्टी के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस अपनी लड़ाई जारी रखेगी। माफी का सवाल ही नहीं उठता। यदि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह है तो वे ऐसा देशद्रोही बनकर गर्व महसूस करते हैं।