सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश /विश्वव्यापी कोरोना महामारी में गरीब ठेले वाले कुल्चे वाले और पट्टी दुकानदारों को सरकार भी काफी सुविधा उपलब्ध करा रही है वही सीतापुर जनपद में कुछ पैसों के दम पर गरीब पट्टी दुकानदारों को हटाने पर लगे हुए हैं आपको बताते चलें सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास पट्टी दुकानदार वसीम रिपेयरिंग वर्कर्स ने आरोप लगाया है कि हमारी दुकान को हटाने के लिए वही के पड़ोस बने मकान में रह कौशल वर्मा पुत्र रमेश वर्मा द्वारा तहसील प्रशासन को भ्रमित कर हमारी दुकान हटाना चाहते हैं हम इसका कोर्ट में मुकदमा भी डाल चुके हैं जो कि लगा चल रहा है और हम पेशी भी लगातार कर रहे हैं जब तक कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है तब तक हमें परेशान कर उत्पीड़न कर हमें यहां से हटा देना चाहते हैं वही दुकान दार सब्बन हासमी का कहना है कि जब तक कोर्ट का आदेश नहीं आता तब तक हमें परेशान न किया जाए।
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि पट्टी दुकानदारों को इस प्रकार से हटा कर उनकी रोजी-रोटी दबंग लोग छीन ना चाहते हैं क्योंकि दुकान के सटीक उनका मकान बना हुआ है जिससे उनको दिक्कत हो रही है और अपने रुपयों के बलबूते पर एक दुकानदार का लगातार उत्पीड़न करवा रहे हैं