सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बिजली कटौती के विरोध में बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। कस्बे में स्थित विधुत उपकेंद्र पर छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि 6 फरवरी से उनकी परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में बिजली की अघोषित कटौती से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
कई बार मौखिक रूप से छात्रों ने बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है।बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा सप्लाई बढाने के बजाए और ज्यादा कटौती शुरू हो गयी
कस्बा स्थित 33/11 केवीए उपकेंन्द्र पर बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षार्थियों ने नारेबाजी कर हंगामा करते हुए बताया कि बिजली की अघोषित कटौती से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके चलते उनका कैरियर खराब हो सकता है। छात्रों ने बताया कि 6 फरवरी से उनकी परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में सुबह और रात के समय बिजली न रहने के कारण वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।छात्रों ने बताया अवर अभियंता प्रमोदकुमार को छात्रों से ज्यादा हमदर्दी परीक्षा केंद्र संचालको पर है छात्रों ने बताया जब अवर अभियंता द्वारा जब फोन पर बात की गई तो बताया परीक्षा के समय सुबह सात से दस दो बजे से पांच बजे शाम तक बिजली बराबर मिलेगी जबकि हर परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर की समुचित व्यवस्था है लेकिन छात्रों के पढाई के समय सुबह शाम अधिकांस बिजली नही रहती छात्रों ने बताया अवर अभियंता द्वारा विधुतउपकेंद्र पर तैनात एसएसओ को रोस्टर के मुताबिक बिजली ना देकर केवल 13 घण्टे ही सप्लाई देने के निर्देश जारी कर दिए जिसमे भी ब्रेकडाउन शेडडाउन एमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर जमकर कटौती हो रही है इलाके में केवल आठ घण्टे से लेकर दस घण्टे ही सलाई मिल पा रही है छात्र गौरवसिंह, रामजी, दीपक, छोटू, ज्ञानू, राहुल, आकाशसिंह ने विजली विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा अगर जल्द सप्लाई व्यवस्था में सुधार ना आया तो हम लोगो को धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विजली विभाग की होगी