28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

पिसावां”ग्रामीणों ने रास्ते को दुरस्त कराये जाने की मांग

सीतापुर-अनूप पण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गरत रौना गांव निवासी रामपति ने विकास खण्ड आधिकारी को लिखित पत्र देकर सूचना दी उन्होंने बताता कि 9/3/2018 को विकास खण्ड आधिकारी पिसावां तथा उपजिलाधिकारी महोली को पत्र देकर रास्ता खराब होने की सूचना दी इसके बाबजूद गांव में कोई अधिकारी जांच करने तक नही आया रामपति के मकान से बराती के मकान तक लगभग पच्चीस मीटर की दूरी तक रास्ता बहुत ही खराब है रास्ते मे पानी भरा रहता गई निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव निवासी रामपति ने बताया कि खराब रास्ते की जानकारी कई बार ग्राम प्रधान विकास खण्ड अधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी को कई बार लिखित में सूचना दी इसके बाबजूद भी कोई अधिकारी गांव की जांच करना भी मुनासिब नही समझा ग्रामीणों ने बताया कि खड़ंजा पिछले कई साल पहले लगवाया गया था खड़ंजा नीचा लगा होने के करण घरों का गंदा पानी तथा वारिस का पानी रास्ते मे ही भरा रहता है जिसके कारण रास्ता खराब हो गया है रास्ते से निकलने में काफी परेशानी होती है गांव के लोगो ने रास्ते की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें