सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मौत को दावत दे रहा टूटा बिजली पोल मिली जानकारी के अनुसार पिसावां कस्बे के महोली मार्ग पर बुधवार की शाम किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पोल टूटकर झुक गया जिससे राहगीरो को भी आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा 24 घण्टे बीत जाने के बाबजूद नही बदला गया टूटा बिजली का पोल कस्बावासियों ने बताया कि रात लगभग सात बजे से पोल टूटा हुआ है बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अभी तक पोल नही लगवाया गया है जिसके कारण दर्जनों घरो की बिजली भी गुल है कस्बावासियों ने बिजली का पोल लगवाये जाने की मांग की है छोटे मिस्ती,अवनीश मिश्रा,हरिराम कुशवाहा,वकील,गुड्डू सिंह,उदान, आदि