लखनऊ। भारत छोड़ो आंदोलन की तारीख 9 अगस्त को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी घोषणा कर दी गयी है। सपा 9 अगस्त को यूपी के सभी 75 जिलों में “देश बचाओ, देश बनाओ” आंदोलन करेगी। इस आंदोलन की अगुवाई स्वयं अखिलेश यादव अयोध्या की रैली से करेंगे।
सभी जिलों में सपा की रैली के लिए नेता के नाम का चुनाव हो चुका है। इस रैली से पूर्व सीएम अखिलेश ने मंच से सीएम योगी और पीएम मोदी पर अटैक का पूरा प्लान बना लिया है। बताते चलें कि विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद लगातार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। पारिवारिक कलह का दंश झेल रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी इस असक्रियता के चलते काफी मायूसी थी।
जिसके बाद कुछ ही दिनों पूर्व पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव द्वारा भी सांसदों की क्लास लगाई गयी थी। जिसके बाद अब पार्टी की ओर से 9 अगस्त को 75 जिलों में रैली की घोषणा की गयी है। इससे पहले पीएम मोदी भी 9 अगस्त से संकल्प के पांच वर्षो की शुरूआत करने वाले है। जिसके घोषणा उन्होने मन की बात के दौरान की थी।