सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जनपद में मोहर्रम व जलविहार का महोत्सव कोविड 19 की महामारी को देखते हुए शासनादेशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शांति पूर्वक अपने अपने घरों पर मनाया गया ।जिले में शांति व्यवस्था कायम रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीतापुरआर पी सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा.राजीव दीक्षित व दक्षिणी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस ने जबरदस्त भ्रमण कर कानून व्यवस्था कायम की ।हरगाँव क्षेत्र सहित सीतापुर तहसील के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के नेतृत्व में इमलिया सुल्तानपुर व हरगाँव थाने के प्रभारी विनय कुमार सिंह व अरविन्द कुमार राणा ने अपने अपने क्षेत्रों में सुबह से ही भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी लोगों को हिदायत देकर घरों में ही रस्म अदायगी करने की सलाह दी ।
पुलिस की धमक के आगे कहीं भी परिन्दें ने पर मारने की हिम्मत नहीं की ।इसी क्रम में अन्य तहसील महमूदाबाद में कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय , सिधौली ,मिश्रिख ,महोली ,लहरपुर व बिसवां में भी क्षेत्राधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाऐ रखने के लिए सवेरे से ही क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे ।जिले के किसी भी कोने से किसी अप्रिय समाचार की खबर नहीं मिली ।