बहराइच,NOI:जनपद के कोतवाली नगर में बीती रात चोरो ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने इस घटना को कोतवाली से चाँद कदमो की दूरी पर ब्रजेश इंटरप्राइजेज नाम के प्रतिष्ठान में अंजाम दिया है। चोरी की घटना का पता सुबह वर्कर के दूकान खोलने पर चला। जिसके बाद इंटरप्राइजेज के मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
देर रात चोरो ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी बृजेश गुप्ता की दूकान में लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का पता सुबह दूकान के खोलने के समय चला जब वर्कर ने देखा की दुकान का ताला पहले से कटा हुआ है।इसके बाद वर्कर ने फोन कर इस घटना की सूचना दुकान के मालिक को दी।जिसके बाद मालिक ने स्वयं पहुचकर नगर कोतवाली को इस घटना के बारे में जारी दी। घटना के बाद से पुलिस चोरो कि तलास में लगी हुई है।बताए चले कि जनपद में चोरो के हौसले इतने बुलंद है की बीते दिनों उन्होंने सीओ ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर ही एक मोबाइल व्यवसाई की दूकान का शटर काट कर लाखों के माल पर हाथ साफ किया गया था।