सीतापुर -अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटरिया पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बेचने व बंनाने वालो के खिलाफ अभियान चला कर कई ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की और एक महिला तीन लोगों को गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बताते चलें कि एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिस क्रम में बेरसापुर व खेमपुर गांव में पुलिस टीम ने दबिश दी। पुष्पा पत्नी छोटे लाल निवासी खेमपुर, रामस्वारुप पुत्र मूलचंद, परमेश्वर पुत्र स्वार्गीय भगवान दीन , प्रेम पुत्र रामलाल निवासी बेरसापुर थाना अटरिया को गिरिफ्तार किया और 29 लीटर कच्ची शराब व 235 लीटर लहन नष्ट कर महिला समेत तीन लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।