सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की लाईव प्रोग्राम टीवी के माध्यम से खण्ड विकास कार्यालय पर मिटिंग हाल मे किसानों को दिखाया गया तथा लोगों ने प्रधान मंत्री के मन की बात सुनी इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे खण्ड विकास अधिकारी राम कुमार उपाध्याय तथा महोली तहसील से कानूनगो रामशंकर मिश्रा व अनिल सिंह तथा क्षेत्रीय लेखपालो की उपस्थित किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21 किसानों को प्रमाण पत्र वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया किसानो के खातो मे पहली किस्त दो हजार रूपये का मैसेज मोबाइल पर आने से किसान गद गद हुये प्रधान मंत्री के मन की बात समाप्त होने के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना का उद्घाटन किया वैसे ही क्षेत्र के कारीपाकर गांव निवासी किसान विमल व राजेश तथा बहुबनी निवासी राजेश्वरी के खातों मे दो दो हजार रूपया का मैसेज आ गया किसानों ने मीटिंग हाल मे चल रहा लाईव टीवी प्रोग्राम मे लोगों को दिखाया गया इस अवसर पर किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को अब अपनी फसलों की बुवाई पर समय पर पैसा आ जायेगा इससे किसानों की फसलों की उपज भी अच्छी होगी इस अवसर पर एडिओ पंचायत ग्यान सिंह राजस्व विभाग के हरिकिशोर,सर्वादनन्द गुप्ता,सविता,आदि लोग मौजूद रहे।