28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

प्रधान व सचिव ने किया सरकारी धन का बंदरबाट , काम जीरो बटा सन्नाटा।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा प्रधान, सेक्रेटरी और ब्लॉक के अधिकारी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को पलीता लगा रहे हैं। विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत तुलसीपुर बंजर में उच्च अधिकारियों के सहयोग में प्रधान व सचिव ने शौचालय बनवाने के नाम पर जमकर उत्पात मचाया है ।

सरकारी धन का बंदरबांट किया है यहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय 20 दिन भी ना टिक सके और जमीन में धराशाई हो गए शौचालय बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है और यहां के ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं जहां एक और सरकार की मंशा है की खुले से शौच मुक्त कराना है यदि इसी ग्राम पंचायत की तरह प्रधान व सचिव सरकारी धन की लूटपाट करते रहे और अपनी जेबें भरते रहे तो कैसे सरकार की मंशा पूरी होगी और आम आदमी को सरकार द्वारा बनाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का लाभ मिलेगा यहाँ पर बनाए गए शौचालय ग्राम प्रधान ने अपनी जेबे भरने के लिए स्वयं ठेकेदारी प्रथा से बनवाया है जो मानक विहीन व जर्जर अवस्था में है जो कि किसी में लकड़ी कंडे भरे हैं, तो कोई धराशाई हो गया है, तो कोई पूर्ण नहीं है, तो कोई प्रयोग लायक नहीं है ऐसे में सरकार की मंशा कैसे पूरी होगी ?

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें