बहराइच,NOI। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डा. एम. मुथुकुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार के साथ बूथ संख्या 42 व 43 होलपारा, 44 सिंगरो, 45 बसौना, 51 राजापुर खुर्द, 46 शुपानी, 47 भूपानी का निरीक्षण किया। श्री मुथुकुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बूथों पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
बूथ भ्रमण के दौरान कार्यक्रम में लाइजन आफिसर एसके श्रीवास्तव तथा तहसीलदार कैसरगंज डा. उमा शंकर त्रिपाठी मौजूद रहे।