सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के प्रेमी युगल ने की कप्तान साहब से लगाई थी फ़रियाद वैलेंटाइनडे के दिन पिसावां थाना में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने दोनों परिवारों की सहमति से धूमधाम से कराई शादी ! पिसावां थाना क्षेत्र के बहुबनी गांव का मामला पिसावां थान क्षेत्र के बहुबनी गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने साथ जीने मरने की खाई कसम जिसको लेकर लड़की ने कप्तान साहब से गुहार लगाई थी बहुबनी गांव निवासी की रहने वाली रोली पुत्री छोटेलाल गांव के ही रहने वाले अनुराग पुत्र चंद्रकुमार के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर युगल जोड़े ने साथ मे जीने मरने की कसम खा ली।