हरियाणा के सोनीपत में एक फरार अपराधी को दो साल बार गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी सतपाल वर्ष 2011 में धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली कागजात तैयार करने के एक मामले में न्यायालय से फरार हो गया था.
जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बुधवार 24 अप्रैल को बताया कि यह मामला जून 2011 का था. जिले के गांव भौरा रसूलपुर निवासी जीत सिंह ने थाना गन्नौर में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि सतपाल ने अपने अन्य साथियों हवा सिंह, सतीश भाटिया और सुन्दर सावरी के साथ एक व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति के स्थान पर न्यायालय में उपस्थित करके एक जमीन को अपने नाम करवाने और उसके जरिये 88 लाख रूपये हड़पने का कार्य किया था.
इस मामले में हवा सिंह तथा सतीश भाटिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन सतपाल को न्यायालय ने ‘घोषित अपराधी’ बताकर फरार घोषित किया हुआ था. पुलिस ने सतपाल को कल गिरफ्तार कर लिया.