छापे के दौरान गुटखों का जखीरा बरामद
दूकानदारों में मचा हड़कंप
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद मे गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध के बाद से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। आज गुरूवार को दोपहर से रोडवेज बस स्टेंड केंटीन ठेके पर छापेमारी सेे गुटखों को जब्त करने का कार्य शुरू हुआ। यहां से भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियां के गुटखों को बरामद किया गया। इस जब्त गुटखा को जलवा दिया गया।
एसडीएम रवींæ कुमार के निर्देशन में खाध एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अवहित अधिकारी अनंत स्वरूप, सर्वेश कुमार मिश्रा एवं ओपी सिंह ने नगर में गुटखा की खुले आम बिक्री करने वाली दुकानों पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। छापे के दौरान बस स्टेंड केंटीन पर महामायी रेस्टोरेंट पर मिले गुटखों को जब्त किया गया। दूकानदार ने बताया उसके पास बाहर का ठेका है। अंदर का ठेका विपिन के पास है। इस पर अंदर जांच की गर्इ वहां एक बोरा गुटखा का बरामद हुआ जिसे अन्य बरामद गुटखा के साथ वहीं जलवा कर नष्ट करा दिया गया। मोहल्ला मिश्राना में डाकघर के पास छापा मारा लेकिन यहां के गोदाम से रातों रात गुटखा हटा लिया गया था। एसडीएम व थाना प्रभारी वीके तिवारी के निर्देशन में हुर्इ कार्रवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बड़े दुकानदारों एवं डीलर्स ने तो पहले ही स्टांक को घरों या अन्य स्थानों पर छिपाकर रख दिया है। वहीं टीम को फुटकर विक्रेताओं के यहां जो गुटखे के पाउच मिले, उसे जला दिया गया।
फोटो परिचय- बस स्टेंड केंटीन पर छापे के दौरान गुटखा को जब्त करतेे एफडीए की टीम।