28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहपुर बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान, सघन इंद्रधनुष अभियान के प्रति, ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली। ग्राम प्रधान जय देवी ने बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया बच्चों ने गांव के विभिन्न मार्गों में रैली निकालकर सभी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वपूर्ण इंद्रधनुष कार्यक्रम के प्रति जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्य अनवर अली ने इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए, अभिभावकों और विशेषकर माताओं से अपील की कि सघन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं, आप सभी अपने बच्चों को टीका लगवाकर खतरनाक बीमारियों से उन्हें बचाएं। इस मौके पर एनम अर्चना देवी द्वारा टीवी, पोलियो, काली खांसी, टेटनेस, रूबेला, निमोनिया, खसरा तथा दिमागी बुखार आदि रोगों से बचाव के लिए टीके लगाए। इस मौके पर शिक्षक सरोज वर्मा रामावती राजीव कुमार आंगनबाड़ी प्रेमवती आशा बहू अभिभावक और मातृ शक्ति उपस्थित थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें