नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव में नौवें दौर की मतगणना पूरी होने पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार रामचंद्र आगे हैं। आप के उम्मीदवार रामचंद्र कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार से 205 मतों से आगे हैं।
रामचंद्र को 17785 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 17580 तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वेदप्रकाश को 13356 मत मिले हैं।