28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

बसपा सदस्यों ने किया वॉक आउट : लालजी

लखनऊ
विधानसभा में हंगामे के बीच बसपा के नेता सदन लालजी वर्मा ने कार्य स्थगन के दौरान बिजली के बढ़े दामों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में किए गए अपने वादों पर खरी नहीं उतरी। उस पर सरकार ने बिजली के दामों में बेतिहाशा वृद्धि कर किसानों के साथ गांव और शहर के लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है।
बसपा नेता ने कहा कि सरकार जनता के हितों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से बिजली के मुद्दे पर दो घंटे की चर्चा की मांग की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बिजली के दाम सरकार नहीं बढ़ाती। बिजली की दरों का निर्धारत विद्युत नियामक आयोग सारी परिस्थितियों को देखते हुए करता है। इसके बाद भी सरकार किसानों को 3.60 रुपये की सब्सिडी दे रही है। सरकार ने प्रदेश में आठ हजार से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़वाई है। सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को फ्री कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जब लोग बिजली का प्रयोग करेंगे तो मूल्य तो देना ही होगा। इस पर बसपा सदस्यों ने सरकार पर अडियल रवैये का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें