28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

बहराइच में अखिलेश यादव ने लगाई दहाड़,योगी और मोदी की,की बोलती बन्द,जनता से सवालिया लहजे में कहा कि जो चौकीदार एक सिपाही से डर रहा हो वह आपकी कैसे सुरक्षा कर सकता है,,,,,,?

बहराइच में अखिलेश यादव ने लगाई दहाड़,योगी और मोदी की,की बोलती बन्द,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी क्षणों में बहराइच के गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि के लिये वोट बटोरने के उद्देश्य से पूर्व मुख्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में एक चुनावी जन सभा मे दहाड़ लगाते हुए भाजपा और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा के लोग 2019 में चल रही गठबन्धन की आंधी से घबरा से गये हैं और इनके पास जनता से बात करने के लिये अब कोई तर्क नही रह गये हैं।चिलचिलाती धूप और तपती हुई इस गर्मी में मौजूद विशाल जन समूह का आभार व्यक्त करते हुये सपा मुखिया ने कहा कि ये लोग सपा बसपा के गठबन्धन से इतना घबराये हुये हैं कि ये इसे महा मिलाप बता रहे हैं जबकि ये खुद 38 दलों के साथ मिले होने पर भी हमें मिलापी बता रहे हैं जबकि

राजनीति में तो भाजपा सबसे मिलावटी पार्टी है।सपा बसपा और आर एल डी के गठबंधन से इनके होश उड़ गये हैं और यहां तक कि इन्हें 2014 में लोगों से किया हुआ वादा भी याद नही आ रहा।प्रधान मंत्री को कटघरे में लेते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि इस मजमे में हमारे तमाम किसान साथी भी मौजूद हैं जिन्हें याद होगा कि 2014 के चुनाव के दौरान मोदी जी ने कहा था कि अगर मेरी सरकार सत्ता में आयेगी तो किसानों की आय दो गुनी बढ़ा दी जायेगी और किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दिलायेंगे तो अब आप ही बताइये कि किस किसान की आय दो गुना हो गयी है और किसे फसल की लागत का डेढ़ गुना भुगतान हुआ है किसान बेहाल हो गया है उसकी फसलों का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है गन्ना किसानों को उनका भुगतान नही हो पा

रहा है,हाँ एक काम जरूर देखने को मिला है किसानों की यूरिया की बारी से 5 किलो यूरिया की चोरी जरूर हो गयी है।किसानों से दाम तो पूरी बोरी का वसूल किया जा रहा है और उसमें निर्धारित मात्रा से 5 किलो कम यूरिया ही किसानों को उपलब्ध हो रही है।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आज कहीं भी मोदी जी का भाषण होता है तो उसकी शुरुआत शौचालय से होती है और शौचालय पर ही खत्म हो जाती है,उन्होंने कहा कि शौचालय तो कांग्रेस भी बनवाती थी लेकिन कांग्रेस के समय मे एक गढ्ढे का शौचालय बनता था और इनके समय मे दो गढ्ढे के शौचालय बनाये गये हैं लेकिन न उनके शौचालय में पानी होता था और न इनके शौचालय में पानी है।उन्होंने कहा कि जो प्रधान मंत्री सही ढंग से शौचालय नही बनवा पाया वह आज नया भारत बनाने की बात करता है।उन्होंने नोटबन्दी की याद और परेशानियों को साझा करते हुए कहा कि रुपया काला और सफेद नही होता है,बल्कि हमारे और आपके बीच का

लेनदेन काला सफेद होता है और उसी के तहत सरकार के चहेते बैंक अधिकारियों की सांठगांठ से देश के करीब 36000 बड़े पैसे वाले लोग जो इनके बहुत करीबी हुआ करते थे आपका और इस देश का पैसा लेकर भारत छोड़ कर विदेश भाग गये हैं।सपा मुखिया ने कहा कि आज देश में भाजपा के लोग जनता को डरा धमका कर नफरत फैलाने की राजनीति करते हैं वहीं हमारा सपा बसपा का ये गठबन्धन उसी नफरत को खत्म करने की राजनीति करते हुये आपके बीच में आई है।उन्होंने कहा कि हम तोड़फोड़ की राजनीति नही करते किसी को आपस मे लड़ाने की राजनीति नही करते हम तो बस यही चाहते है कि सभी लोग एक साथ मिल जुल कर रहें और अपना काम करें,हर सभी को उसकी अपनी आबादी के हिसाब से हक दिलाना चाहते हैं।प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि अगर संविधान न होता तो हम भैंस चरा रहे होते जबकि हमारे नेता जी देश के डिफेंस

मिनिस्टर रह चुके हैं मुख्यमंत्री रह चुके है लेकिन मेरे बारे में जब इनकी ये धरना है तो भाइयों जरा ये बताइये कि आपके प्रति,इस समाज के दूसरे लोगों के प्रति इनकी कैसी धरना है,हम तो ठहरे गाय और भैंस वाले हम तो दूध से अपना काम चला लेते लेकिन अगर ये संविधान न होता और आपको ये मौका न देता तो आप क्या कर रहे होते,आप कहीं घण्टा बजा रहे होते।उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता ने तय कर लिया है कि इस ठोंगी बाबा को मठ पहुंचा कर ही दम लेना है।उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक नही है और इसे सुधारने के लिए जो न बनसके उसे ठोंक दो,पुलिस जनता को ठोंक देती है,कहीं मौका पाकर जनता पुलिस को ठोंक देती है यहां तक कि बाबा जी की इसी नीति का अनुशरण करते हुये इन्हीं के एक सांसद ने अपने विधायक को जूतों से ठोंक दिया,हमारे लखनऊ में ही एक कम्पनी के अफसर को पुलिस ने ठोंक दिया तो अब ऐसी ठोको व्यवस्था को आपको बदलना है तो गठबन्धन की छाया जरूरी है,ये

गठबन्धन ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जो आपको सम्मान दिला सकता है।उन्होंने कहा कि बाबा जी सपा पर आरोप लगाते हैं कि वह आतंकवाद का झंडा लेकर चलते हैं तो जरा आप बताइये कि आपका कौन सा झंडा है,आप तो आर एस एस ,हिन्दू युवा वाहिनी,बजरंग दल और भाजपा का झण्डा लेकर चलते हो आखिर आपका कौन सा झंडा है,उन्होंने स्पष्ठ किया कि ये तो मुझसे गलती हो गयी कि मैंने आपकी एफ आई आर की कॉपी नही देखी थी लेकिन अब देख ली है और अब जब मौका मिला तो जरूर उसपर कार्यवाही होगी।अखिलेश ने जनता को अवगत कराया कि उस एफ आई आर में ऐसी ऐसी धाराएं हैं जिनसे बाबा का बचना सम्भव नही है।छुट्टा जानवरों की समस्या का जिक्र करते हुये उन्होंने बताया कि इन छुट्टा जानवरों से हमारा किसान त्रस्त है उसकी फसलों को ये नुकसान पहुंचा रहे है जबकि हमारे ये अधिकारी गण रात के अंधेरे में इन जानवरों को भरवा कर आपके कतर्निया जंगल में ले जाकर छोड़ आते हैं जो सुबह होते ही किसानों की फसलों

को बर्बाद करती रहती हैं,किसान रात रात भर इनसे बचने के लिये अपने खेतों की रखवाली करता है लेकिन इन्हें छोड़ने किसान नही बाबा के अधिकारी ही जाते हैं।उन्होंने कहा कि इन्ही सभी समस्याओं का एक ही हल है कि आप आने वाली 6 तारीख को साइकिल के निशान को इतना दबायें की उसकी आवाज दिल्ली तक पहुंच जाए और आपके प्रतिनिधि शब्बीर बाल्मीकि को सदन में आपकी आवाज बुलंद करने का मौका मिले।शिक्षा मित्र और दूसरे कर्मचारियों की समस्याओं का भी जिक्र करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी गठबन्धन की सरकार आती है तो हम आप सभी का खोया हुआ सम्मान लौटने का काम करेंगे।इस चुनावी जनसभा की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य हाजी इमलाक खां ने की जबकि वहीं संचालन जिला महा सचिव जफर उल्ला बन्टी ने की इस मौके पर मंच की शोभा बढ़ाते हुये सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम,पूर्व कैबिनेट यासर शाह,बसपा विधायक असलम रायनी,सपा नेता अब्दुल मन्नान,तेजे खां, पूर्व सांसद लाल मणि प्रसाद,सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,बसपा अध्यक्ष प्रदीप गौतम,पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा,रामतेज यादव व श्रावस्ती और कैसरगंज के गठबन्धन प्रत्याशियों समेत भारी संख्या में बहराइच जनपद और श्रावस्ती के नेता व कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें