28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

बहराइच रोडवेज के सामने से हो रहे अवैध टैक्सी स्टैण्ड के संचालन को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया रोड जाम,शहर कोतवाल ने टैक्सियों के फोड़े शीशे…….

बहराइच रोडवेज के सामने से हो रहे अवैध टैक्सी स्टैण्ड के संचालन को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया रोड जाम,शहर कोतवाल ने टैक्सियों के फोड़े शीशे…….

बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI :-स्थानीय रोडवेज के पास से संचालित हो रहे अवैध टैक्सी स्टैण्ड और रोडवेज के सामने से टैक्सियों में सवारियां भरने का विरोध करने पर रोडवेज कर्मी व टैक्सी संचालक आमने सामने आ गये जिसके नतीजे में रोडवेज कर्मियों ने रोड पर आड़े तिरछी बसें लगाकर जाम लगा दिया जिससे क्षेत्र में आवागमन ठप्प हो गया, जाम की सूचना पाकर कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका जबकि इस दौरान मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने सवारियां भर रही दो टैक्सियों के

शीशे फोड़ दिये और उन्हें कोतवाली ले जाकर सीज भी कर दिया गया है।इस बीच जाम स्थल पर पहुंचे परिवहन विभाग के अधिकारी को भी रोडवेज कर्मियों में अपने घेरे में लेते हुये बंधक बना लिया और परिवहन अधिकारी,रोडवेज के ए आर एम व पुलिस अधिकारियों के साथ रोडवेज कर्मचारियों की वार्ता के बाद जाम को खुलवाया जा सका।इस दौरान कई घण्टों तक चले जाम की वजह से क्षेत्र में आवागमन भी ठप्प रहा जिससे यात्रियों के अलावा सामान्य जन मानस को भारी परेशानियां उठानी पड़ी।गौर तलब है कि बहराइच के इस रोडवेज बस अड्डे के पास से संचालित होने वाले टैक्सी स्टैण्ड का प्रकरण आज

कोई नया प्रकरण नही है बल्कि पिछले कई वर्षों से ये अवैध टैक्सी स्टैण्ड क्षेत्रीय पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों की छत्र छाया में फलता फूलता आ रहा है जबकि बस अड्डे के सामने से टैक्सियों में सवारियां भरने को लेकर रोडवेज कर्मियों और और टैक्सी स्टैण्ड संचालकों में आये दिन मारपीट की घटनायें होती रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई अंकुश नही लगाया जा सका है।वर्तमान समय मे रोडवेज और उसके आसपास क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिये रोडवेज परिसर में पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है लेकिन इसके बावजूद भी यहां अपराध चरम पर पहुंच गया है

।रोडवेज परिसर में गिरहकट्टो,चोर उचक्कों का बोल बाला तो है ही साथ ही चौकी के ठीक सामने से अवैध तरीके से प्राइवेट टैक्सियों में जहां सवारियां भर कर परिवहन निगम को आर्थिक चूना लगाया जाता है वही कुकुरमुत्तों की भांति दौड़ रहे ई रिक्शा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चरमराते हुये जाम को बढ़ावा देते रहते हैं लेकिन यहां पुलिस और यातायात विभाग पूरी तरह कुम्भ करणी नींद में मस्त रहता है।यहां पर एक भी सिपाही या होमगार्ड की ड्यूटी नही होती दिखाई देती है नतीजा ये होता है कि ये ई रिक्शे वाले मुख्य मार्गों पर अपने वाहन लगा कर सवारी की खींचातानी में मस्त हो जाते हैं जिसके नतीजे में जाम लगता रहता है,इसके अलावा रोडवेज प्रशासन की

कार्यशैली भी जनता की परेशानियों को दूर करने एंव नियमों के पालन में निखट्टू साबित होती रहती है और यही वजह है कि इसका फायदा इन अवैध टैक्सी संचालक भी उठाते रहते हैं।अब देखना ये है कि शहर कोतवाली प्रशासन से लेकर जिला पुलिस की इस नव सुसज्जित टीम शहर के इस एक मात्र सरकारी बस अड्डे पर हो रहे अपराध और अव्यवस्था पर कैसे काबू पाती है,ये बात अपने आप मे इन नये अधिकारियों के लिये किसी चुनौती से कम नही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें