28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

बाबू सिंह इंटर कालेज के समीप जय मड़ैया बाबा सेवा समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे के बाबू सिंह इंटर कालेज के समीप जय मड़ैया बाबा सेवा समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला बुधवार को लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया हनुमान के संजीवनी लाने की लीला देखकर सभी श्रद्धालु आनंदित हो उठे पंडाल में श्रीराम-लक्ष्मण की जय-जयकार से गुंजायमान रहा रामलीला मंचन में श्रीराम से युद्ध में लगातार हार मिलने पर रावण अपने पुत्र मेघनाद को युद्ध के लिए भेजता है मेघनाद राम सेना को व्याकुल कर देता है लक्ष्मण प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर मेघनाद से युद्ध करने के लिए आते हैं युद्ध में मेघनाद लक्ष्मण के ऊपर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर उन्हें मूर्छित कर देता है राम सेना में हाहाकार मच जाता है। विभीषण की सलाह पर लंका से सुषेन वैद्य को लाया जाता है वो हिमालय से संजीवनी बूटी लाने के लिए कहते हैैं हिमालय पर पहुंच कर हनुमानजी जड़ी-बूटी को पहचान नहीं पाते तो पूरे पहाड़ को लेकर आते हैं संजीवनी से लक्ष्मण होश में आ जाते हैं राम दल में खुशी की लहर दौड़ जाती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें