28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

बीआरसी परिसर लहरपुर में बस्ता पुस्तक एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर प्राथमिक विद्यालय लहरपुर प्रथम द्वारा बीआरसी परिसर लहरपुर में बस्ता पुस्तक एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ विधायक सुनील वर्मा ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ-साथ छात्र छात्राओं में सरस्वती वंदना कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक भवन के न्यू के समान होती है यदि यह मजबूती से शिक्षक गणों की सहायता से तैयार की जाए तो निश्चित रुप से छात्र छात्राओं के भविष्य में गुणात्मक सुधार हो सकता है उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की मंशा भी शिक्षा स्वास्थ्य को वरीयता देते हुए आम जनमानस तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति के बाद से प्राथमिक शिक्षा में विशेष सुधार देखने को मिला है विधायक ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून में सभी को निशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसे सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने शिक्षक जीवन को एक साधक के समान बताया उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में सबसे पहले अध्यापन कार्य महाविद्यालय में किया जिसके चलते उन्हें पुलिस अधिकारी बनने में बेहतर शिक्षण कार्य करने के चलते काफी मदद मिली कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार नेकी उन्होंने शिक्षा उन्नयन गोष्ठी वेश बस्ता पुस्तक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हर घर के नौनिहाल को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करने के लिए कृतसंकल्पित है कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरुण सिंह आचार्य ने किया उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सदैव हर समाज में सम्मानित स्थान रहा है शिक्षक नई नस्ल को बनाने एवं संवारने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं मार्च को चाहिए कि व शिक्षकों का उचित सम्मान करें इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय प्रथम से सभी छात्र छात्राओं को बस्ता वेश वाह पुस्तकें वितरित की गई कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक अनवर अली ने किया इस दौरान ब्लाक संसाधन केंद्र पर विधायक सुनील वर्मा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव सदस्य जिला पंचायत उत्तम शर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष एवं अनिकेत सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद वर्मा मंत्री सेवकराम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष फुरकान अली पत्रकार संघ अध्यक्ष पंकज शुक्ला महामंत्री अविनाश दीक्षित हिंदी सभा अध्यक्ष संतोष कश्यप वरिष्ठ शायर डॉ अफजल लहर पुरी गीतकार विमल पुरी प्रधान पंकज वर्मा सोनू वर्मा सदस्य क्षेत्र पंचायत अनूप सिंह गोविंद गोपाल सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री रामे बाजपेई वरिष्ठ भाजपा नेता राजू तिवारी वंशीधर पाठक जेड आर रहमानी अकाउंटेंट पंकज कुमार नगर पालिका सभासद संजीत कुमार अवस्थी राजकुमार दिलीप जोशी फैयाज अहमद राजू सोहेल खान हारुन अंसारी जिया उल हक विनीत शुक्ला मनीष शाक्य प्रदीप कुमार विकास कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षामित्र प्रधानाध्यापक शिक्षकगण मीडियाकर्मी अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे गौरतलब है खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र को आने वाले मार्ग पर जलभराव समस्या को विधायक सुनील वर्मा के हम समक्ष जैसे ही रखा वैसे ही तुरंत विधायक ने अवर अभियंता बुलाकर उस मार्ग का निर्माण अपनी विधायक निधि से कराने की घोषणा भी की जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें