बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सुरक्षा मांग रही छात्राओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में ग्वालियर में भी प्रदर्शन किए गए। मप्र कांग्रेस की सचिव रश्मि पंवार के नेतृत्व में गस्त का ताजिया पर उप्र के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में सतेंद्र सिंह तोमर, पंकज इंगले, अरविंद राठौर, महेंद्र कुशवाह, शरद साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं फूलबाग पर प्रदर्शन में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की राज्य सचिव रचना अग्रवाल ने कहा कि बीएचयू की घटना शर्मनाक है।