28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

बीड़ी के पैसे मांगने पर पिता-पुत्र को चाकू मारा

नई दिल्ली,एजेंसी । सूरत नगर में बाइक सवार युवकों ने बीड़ी के पैसे मांगने पर बाप-बेटे पर चाकू से हमलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से यूपी के कुशीनगर निवासी रामानंद सूरत नगर में दुकान चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपने पिता श्रवण के साथ दुकान पर था। शाम को करीब 7:00 बजे नरेश, अनूप उर्फ मुन्ना और लक्ष्मण विहार निवासी बंदर तीनों बाइक से उसकी दुकान पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान से बीड़ी-सिगरेट खरीदी।

आरोप है कि बीड़ी-सिगरेट खरीदने के बाद वे बिना पैसे दिए ही जाने लगे। इस पर दुकान में बैठे श्रवण ने उनसे पैसे मांगे। रामानंद ने आरोप लगाया है कि पैसे मांगने पर नरेश व मुन्ना ने श्रवण पर डंडे से हमला कर दिया, साथ ही बंदर ने चाकू निकालकर वार कर दिया।

इस दौरान रामानंद अपने पिता श्रवण को बचाने के लिए आया, जिसके चलते चाकू लगने से वह घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके चलते आरोपी वहां से फरार हो गए।

आरोपियों ने रामानंद व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। रामानंद की शिकायत पर पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, दो आरोपी झज्जर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा लक्ष्मण विहार में रहता है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें