28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

बुन्देलखण्ड के हर जिले बनेंगी कान्हा गौशालाः केशव मौर्य

​उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुन्देलखण्ड में पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। यहां के गांवों की समस्याएं हल होंगी। आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में कान्हा गौशाला का निर्माण किया जाएगा, जहां तीन से चार हजार तक गायें रखी जा सकेंगी। 

उपमुख्यमंत्री ने रविवार को गुरसरांय के खेर इंटर कॉलेज, समथर के रामलीला मैदान और महोबा शहर के सरस्वती विद्या  मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित चुनावी जनसभाओं में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गुण्डों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है। खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बोले, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हों या अखिलेश यादव, दोनों जनता के बीच जाने से घबरा रहे हैं। कहा कि पूरे बुन्देलखण्ड में पार्टी के चार सांसद और 15 विधायक हैं। पार्टी गांव में गरीबों और किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने को कटिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड को रोजगार से जोड़ने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। आने वाले समय में पूरे प्रदेश के लोग बुंदेलखण्ड में ही रोजगार ढूंढेंगे। कहा कि विपक्षी पार्टियां मोदी रोको प्रतियोगिता खेल रही हैं। सपा, बसपा लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने के लिए अपना जाल बिछा रही हैं, लेकिन जनता इन्हें किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। 18 दिसम्बर को हिमांचल प्रदेश भी भाजपा की झोली में होगा। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें