28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

बेटे की कोह में आज तीन साल सात महीने से दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली से लेकर सचिवालय तक दी गयी तहरीर मगर कोई नहीं हुई सुनवाई। प्रशासन भी है मौन ,पीड़ित परिवार ने C.B.I. जाँच की भी मांग की लेकिन आज 3 साल 7महीने हो गए है , नहीं हुई कोई जाँच। सपा सरकार में नहीं मिला पीड़ित परिवार को न्याय , आखिरकार क्या बीजेपी सरकार में मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय। पूरा मामला जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद के मालसराय गांव का है । जहाँ दिनांक 16/12/2014 को आदित्य ज्योति उम्र 19 साल पुत्र ओम प्रकाश मौर्य संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ था , जिसकी सूचना कोतवाली महमूदाबाद में गुमसुदी की तहरीर की गयी ,और कुछ लोगो के नामजद रिपोर्ट भी की गयी थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।।। यहाँ तक की पीड़ित परिवार ने कप्तान और सचिवालय तक भी उसकी तहरीर कर , और c. B. i. जांच की भी मांग की गयी थी मगर कोई भी जाँच नहीं हुई थी। सपा सरकार से आज 3 साल 7 महीने ही गए।है मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी । अब देखना यह है कि आखिरकार बीजेपी सरकार में क्या हो पायेगा इसका खुलासा ,क्या पीड़ित परिवार को इस सरकार में मिलेगा न्याय ।इस मामले की जांच होती है या फिर सपा सरकार के जैसे ही बीजेपी सरकार में भी दबा दी जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें