बहराइच – जिला सहकारी बैंक से आठ लाख लोगों का सीधे जुड़ाव है। 26 शाखाएं और 155 समितियां दोनों जिलों में सक्रिय हैं। बैंक को प्रभावपूर्ण रूप में लाने के लिए जरूरी है कि वैद्यनाथन कमेटी की सिफारिशों पर मिली रकम अवमुक्त की जाए।
यह बातें बैंक विकास से जुड़े मसौदे में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह जीतू ने राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी से कही। वे लोक निर्माण विभाग डाकबंगले में राज्यमंत्री से बैंक के विकास पर चर्चा करने गए थे। सहकारी बैंक अध्यक्ष ने बताया कि सत्तर लाख रुपये अगर बैंक को मिल जाए तो बैंक की तरलता बहाल होगी। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथन कमेटी की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों को धन देने की बात कही गयी थी। लेकिन यह धन अभी तक मिला नहीं है। अगर यह धन अवमुक्त हो जाए तो बैंक ढर्रे पर आ सकता है। उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक फायदा भी सरकार को मिलेगा। फिलहाल अध्यक्ष की ओर से बैंक के विकास से जुड़ा मसौदा राज्यमंत्री को सौंपा गया है। उन्होंने शासन में इस विषय को रखने का भरोसा दिलाया है।