28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

ब्रिटेन – भारतीय महिला को वर्षों तक गुलाम बनाकर किया गया रेप

21_04_2013-rape19a

लंदन। ब्रिटेन में एक भारतीय महिला को कई साल तक न केवल गुलाम बनाकर रखा गया बल्कि उसके साथ रेप भी किया गया। इस मामले में दोषी पाए गए तीन लोगों को अदालत अगले माह सजा सुनाएगी।

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद की 40 वर्षीय महिला को मारने-पीटने के अलावा बासी खाना दिया जाता था। उसे गुलामों की तरह तीन साल तक तीन परिवारों के बीच रहना पड़ा। हैदराबाद की रहने वाली इस महिला ने हिम्मत दिखाकर पुलिस, न्यायिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों के पास मदद की गुहार भी लगाई लेकिन नतीजा और ज्यादा शोषण के रूप में सामने आया।

क्रोडन क्राउन कोर्ट में दिए गए दस्तावेज के मुताबिक, पुलिस ने इस महिला का शोषण करने वाले ताकतवर व्यक्ति को ही दुभाषिए के तौर पर बुलाया। इसके बाद महिला को उसके मालिक को ही सौंप दिया गया, जिसने उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में उसके मालिकों ए. बालापोवी पर रेप, शमीना यूसुफ और शशि ओबरॉय मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के दोषी पाए गए हैं। बाकी दो लोगों को बरी कर दिया गया है।

अभियोजन पक्ष की वकील केरोलिन हॉग ने बताया कि यह महिला बेहतर भविष्य की तलाश में 2005 में ब्रिटेन आई, लेकिन यहां उसे शोषण के सिवा कुछ नहीं मिला।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें