जमीन की लालच में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या,अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI,,, 13 बीघा जमीन को हथियाने के चक्कर मे हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।जनपद के सी ओ रिसिया अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा करते हुये बताया कि बीते दिनों 5 जून 2017 को पयागपुर क्षेत्र के ग्राम करतापुर निवासी ओंकार नाथ शुक्ला की हत्या कर दी गयी थी।इस हत्या के बारे में चल रही छान बीन और मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास में थाना पयागपुर पुलिस को आज एक खास सफलता हासिल हुई है जिसमें थानाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों की मदद से हत्या के मुख्य मुल्जिम को गिरफ्तार कर यहां पेश किया गया है।इस सम्बंध में पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री सिंह ने बताया कि इस हत्या का मुख्य मास्टर माइन्ड और कोई नही उसी का भाई निकला जिसने खुद अपने भाई की हत्या की साजिश का खाका तैयार कर ओंकार नाथ शुक्ल पुत्र मायाराम शुक्ल की अज्ञात हमलावर बन कर गला दबा कर हत्या कर दी थी, जिसके सन्दर्भ में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा की जा रही जांच पड़ताल और मुल्जिम की गिरफ्तारी के प्रयास में आज प्रातः5.05 बजे पयागपुर चौराहा स्थित मन्दिर के पास से मृतक के भाई लालजी शुक्ल पुत्र मायाराम शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे की गई आवश्यक पूछताछ ताछ में मुल्जिम ने अपना अपराध कुबूल कर इस हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया है,जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा टीम गठित कर प्रयास तेज कर दिये गये हैं।सी ओ श्री सिंह के मुताबिक हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मृतक ओंकार नाथ के नाम से 13 बीघा जमीन थी जिसको हासिल करने के लिये उसने अपने साथियों की मदद से रस्सी से गला दबा कर हत्या की थी।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई नायलॉन की रस्सी भी बरामद कर ली है।उल्लेखनीय है कि मृतक की पत्नी और बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसके पास इस जमीन का कोई दूसरा वारिस नही था लेकिन अभियुक्त को इस बात का डर था कि उसका भाई इस जमीन को किसी दूसरे के हाथों कहीं बेच न दे और इसी डर से उसने मृतक को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचते हुये बड़ी सफाई से हत्या कर उसे साधारण मौत में बदल दिया था मगर पुलिस की पैनी निगाहों ने साधारण मौत को हत्या भांपते हुये उसकी जांच पड़ताल कर अपने तरीके से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी, जिसके नतीजे में आज इस असामयिक मौत के बदले हत्या का खुलासा कर सम्पत्ति के लालची हत्यारोपी भाई को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं।इस सराहनीय कार्य के लिये थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और उनकी टीम को अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया है।