28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

भाजपा विधायक का हंगामा

bhajpa

– विवादित जमीन पर कब्जा हटाने का मामला

——————-

लखनऊ : सिराथू से भारतीय जनता पार्टी के विधायक केशव प्रसाद मौर्या ने जमीन पर अवैध कब्जे का निस्तारण कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कल विवादित परिसर में लगे बोर्ड को उखाड़ फेंका और कानून की दुहाई देते हुए पुलिस व जिला प्रशासन पर आरोप भी जड़ा।

धूमनगंज थानाक्षेत्र के मीरापट्टी में जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा के विधायक ने मर्यादा की सीमा लांघते हुए बाउंड्री वाल व मुख्य गेट को तोड़ दिया। भारी हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शात कराया। भाजपा विधायक केशव प्रसाद मौर्या की अगुवाई में कब्जे धारियों के बीच समझौता हुआ। मीरापट्टी में राष्ट्रीय मौर्य कुशवाहा विकास परिषद की 500 वर्ग गज जमीन का उपयोग समाजिक कार्यो के लिए किया जाता है। यहां पर कुछ दिन पहले बाउंड्री वाल बनाने के साथ ही गेट भी लगाया गया।

इसकी सूचना पर विधायक के साथ सैकड़ों लोग कल पहुंचे और जमीन के निस्तारण का प्रयास किया। इन लोगों ने गेट सहित बाउंड्री वाल ढहा दी। नाराज लोगों ने इलाहाबाद-कानपुर राजमार्ग पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। विधायक केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि जिला व पुलिस प्रशासन ने यदि फिर से जमीन पर कब्जा कराने का प्रयास किया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें