भारत ने बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट (DLS) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रांची में हुए इस मैच में इंडियन प्लेयर्स के सामने कंगारू टीम बेहद कमजोर साबित हुई। जिसके बाद मेजबान टीम ने ये मैच आसानी से जीत लिया। टी-20 फॉर्मेट में कंगारू टीम पर भारतीय टीम की ये लगातार सातवीं जीत है। ऐसा रहा मैच का रोमांच…
– मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार उसके विकेट गिरते रहे।
– जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन था, तब बारिश आ गई। इसके बाद करीब दो घंटे तक मैच शुरू नहीं हुआ।
– बारिश रुकने के बाद करीब 10 बजे जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस मैथड से 6 ओवर में 48 रन का टारगेट दिया गया।
– मेहमान टीम की ओर से एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल और टिम पैने ने 17-17 रन बनाए।
– टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही (11) आउट हो गए।
– इसके बाद (22*) और (15*) ने मिलकर 5.3 ओवर में 49 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।
– सीरीज का अगला मैच 10 अक्टूबर मंगलवार को गुवाहाटी में होगा।
मैच में चमके ये 4 प्लेयर
– कुलदीप यादव (16 रन देकर 2 विकेट)
– जसप्रीत बुमराह
– युजवेंद्र चहल
– विराट कोहली
टी-20 में भारत की 50वीं जीत
– क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की ये 50वीं जीत रही। इस दौरान भारत ने 84 मैच खेले, जिनमें 31 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये ओवरऑल भारत की 10वीं जीत रही। दोनों देशों के बीच 14 मैच हुए हैं, जिनमें से उसने केवल 4 हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सातवीं जीत
– भारतीय टीम कीटी-20 फॉर्मेट में कंगारू टीम के खिलाफये लगातार सातवीं जीत रही।
– ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट में भारत को आखिरी बार सितंबर 2012 में हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच अबतक 7 टी-20 मैच हुए हैं। सभी भारत ने जीते हैं।
– इस जीत के साथ ही भारत ने घरेलू जमीन पर कंगारू टीम के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
– इस मैच को मिलाकर भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेले हैं और चारों जीते हैं।
कुलदीप बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
– मैच में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। दोनों विकेट उन्होंने बोल्ड करते हुए लिए।
– कुलदीप ने मैच में जबरदस्त बैटिंग कर रहे एरोन फिंच को 42 रन पर आउट किया। फिर एम. हेनरिक्स को 8 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
– यादव टीम के सबसे किफायती बॉलर भी साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 4 की इकोनॉमी से रन दिए। इस दौरान उन्होंने 9 डॉट बॉल भी डाली।
– मैच के दौरान अपने चार ओवरों में कुलदीप ने एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। उनकी शानदार बॉलिंग को देखते हुए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।