नई दिल्ली, एजेंसी । चीनी कंपनी iVoomi ने सस्ते स्मार्टफोन से भारतीय मोबाइल बाजार में कदम रख दिया है। कंपनी की योजना भारतीय यूजर को सस्ते स्मार्टफोन देने की है। कंपनी ने अपने iVoomi iV505 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च भी कर दिया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है।
iVoomi iV505 की स्पेसिफिकेशन
iVoomi iV505 में 540×960 पिक्सल वाला 5 इंच का क्वॉडएचडी आईपीएस डिस्प्ले, डुअल सिम (दोनों 4जी सपोर्ट), ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक है। वहीं फोन में 3000mAh की फ्लैश चार्जिंग बैटरी दी गई है। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में www.shopclues.com पर उपलब्ध है जहां से इसे खरीदा जा सकता है।